Online Paise Kaise kamaye 5 तरीके से जाने हिन्दी में

आप क्या एक Student है या एक Housewife है और आप कोई ऐसा तरीका खोज रहे है के investment भी ना और कुछ दिनों बाद पैसा भी कमाना चालू हो जाए लेकिन आपको इसमें invesment तो करना होगा बिना investment के कुछ नहीं होता अभी आप सोच रहे होंगे कि यहां लोग बिना investment के online paise kaise kamaye इसके बारे में खोज कर रहे है और ये भाई साब पैसे कमाने से पहले ही पैसा investment करने का बोल रहे है तो दोस्तो आपको पैसे investment करने के लिए नहीं बोल रहा हूं आपको में free वाला ही ideas provide करूंगा लेकिन आपको अपने ideas, knowledge इसमें invest करना है दोस्तो थोड़ा हसी मजाक भी होना जरूरी है इसलिए आपको थोड़ा उलझन में डाल दिया बुरा लगा हो तो माफ़ कर देना

पैसा दो तरीको से कमाया जा सकता है एक offline और दूसरा तरीका online है।
Offline पैसे किसी दुकान में या कंपनी में जॉब कर कमाया जा सकता है और इसमें आप कितनी भी मेहनत कर ले पर आपको एक फिक्स salary दी जाती है धंधे की बाद दूर है Online पैसे आप जितना चाहे उतना कम सकते ही बस आपको मेहनत और दिमाग लगाना होगा online बोहोत से तरीके है पैसा कमाने के और लोग दिमाग लगा कर के पैसा भी कमा रहे है तो आपको में यह पर online paise kaise kamaye इसके बारे में बताने जा रहा हूं तो चलिए शुरू करते है।
आपको अगर पढ़ाई के साथ साथ offline पैसे कमाना है तो आप coaching class में भी बच्चो को पढ़ा कर अच्छी earning कर सकते हो आप अगर housewife तो सिलाई मशीन का काम करके आप पैसे कमा सकते हो अभी में आपको बताउंगा online paise कमाने का तरीका तो चलिए शुरू करते है।

Online Paise Kaise Kamaye

दुनिया में कोई ऐसा एक आदमी नहीं होगा कि उसके पास एक smartphone ना हो हर किसी के पास एक smartphone तो जरुर होगा आज कल छोटे बच्चों के पास भी mobile है और लोग उसमे खाली entertainment की अलावा कुछ भी नहीं करते जैसे Instagram reels देखना YouTube में गाने सुनना और भी कुछ लेकिन आपको में online Paise Kaise kamaye ये तरीका आपको में आपके smartphone से ही कमाने का तरीका बताउंगा।
नीचे मैंने तरीके बताए है online पैसे कमाने के तो आप उसे पढ़कर online पैसे कमा सकते है लेकीन ये तरीके तुरंत नहीं कमा सकते हो इसमें थोड़ा time भी लग सकता है।

Blogging

आपका Interest अगर लिखने में ज्यादा है और आपको बाहर की अच्छी जानकारी है और आप लोगो तक पहुंचाना चाहते हो और आपको अच्छी चीजें सीखना और लोगो के साथ share करना पसंद है तो आप Blogging शुरू कर सकते हो आपको में यहां free और paid दोनों Blogging के बारे में बताऊंगा।
Free blogging :- Google का ही एक tool हैं जो free में website बन जाती है और आपको इसमें अच्छे से article के लिखना होता है और उसको पब्लिश करना होता है इसमें आपके website पर अछा ट्रैफिक आयेगा और इससे आप कुछ ही month में एक अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो।
WordPress blogging :- इसमें भी same तरीका है बस आपको कुछ पैसे देकर hosting और domain खरीदना होगा।
लेकिन मेरी राय है कि आप ब्लॉगर के साथ free में काम करे जब इससे आपको motivation भी मिलेगा और इसमें अगर आपके website में अगर ज्या traffic आता है तो आप WordPress में convert हो सकते हो या free में blogger में लंबे time blogging कर सकते हो।

YouTube Channel

YouTube Aap तो सभी के मोबाइल में होगा और उसमे सब अलग अलग तरह के videos भी देखते होंगे क्या आपको पता है आप जो YouTube videos देखते हो उसे YouTube पर video डालने वाले को पैसा YouTube देता है आभी आप सोच रहे होंगे कि YouTube par video डलने वाले को पैसे कैसे मिलते होंगे इसका भी उत्तर देता हूं आप YouTube पर videos तो देखते होंगे और video में बीच बीच में जो add आता है उससे YouTube वालो को पैसा मिलता है
इसी तरह से आप भी अपना YouTube channel बनाकर online कमा सकते है आपको YouTube channel बनाना है और उसमे video upload करना है किसी का copyright नहीं करना है आप को कोई knowledge होगा तो आप उसे YouTube के जरिए share कर सकोगे और अगर आपके YouTube channel पर अच्छे views आते है तो कुछ दिनों में आप earning भी कर पाओगे।

Content Writing

आपको अगर English और Hindi अच्छे से लिखना और पढ़ना आता है तो आप content Writing में लिखकर अछा खासा पैसे कमा सकते हो आप content Writing सीख कर monthly 25,000 से 30,000 हजार कमा सकते हो Content Writing ये भी एक blogging का हिसा है इसमें आपको freelancer site पर profile बनाना होगा लेकिन पहले आपको content Writing सीखना होगा तभी आप content Writing से पैसा कमा पाओगे आपको Fiverr, Peopleperhour जैसे site पर profile बना सकते हो।

Affiliate Marketing

Online पैसे कमाने का माध्यम affiliate marketing भी है इसमें आपको कोई पैसे invest करने कि जरूरत नहीं है इसमें आपको किसी दुसरे का product के बारे में जानकारी देनी होती है और फिर बेचना होता है affiliate marketing ये जो market हैं बोहोत बड़ा है इसमें बस आपको product की link बनानी होती है और उस product का प्रचार करके बेचना होता है।
आप affiliate Marketing में किसी भी product का प्रचार करके अपने link के जरिए उसे social media पर बेचकर अछा खासा पैसा भी online कमा सकते हो।

Online Survey

Online पैसा कमाने का ये भी एक अच्छा तरीका है आज के समय में बहुत सी कंपनियां online survey करती है क्योंकि वो customers की help कर सके और customers के लिए अच्छे product प्रदान कर सके
Online survey ये कंपनियों के लिए बहुत जरूरी होता है online survey या apps में कॉपानिया task देती है और जिन्हें आपको पूरा करना होता है इसके बदले में आपको कुछ पैसा देती है Swagbucks और Taskbucks ये site पर आप आसानी से पैसे कमा सकते है बस कुछ Task पूरा करके

निष्कर्ष :-

आज मैंने आपको बताया कि online paisa kaise kamaye ये कुछ प्रमुख तरीके है जिससे आप आसानी से पैसे कम पाओगे वो भी free में आज हर कोई पैसे कमा रहा है जिसको ऑनलाइन का अच्छा knowledge है वो आज भी internet से पैसा कमा रहे है आप भी internet से पैसा कमाना चालू करते हो in Future आपको पैसे की कोई दिक्कत नहीं होगी
आगे दुनिया में सब online होगा अभी अगर आपका business होगा तो आप उसे भी ऑनलाइन लाए आज के समय में आप online से लाखों पैसा कमा सकते हो अगर आपको कोई सवाल पूछना है तो आप comment करके पूछ सकते हो

Leave a Comment